Abhi Bharat

शिवहर : प्रेम-प्रसंग में नाबालिक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

शिवहर || जिले के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र लदोरा में एक 18 वर्षीय नाबालिक प्रिंस कुमार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर तरियानी छपरा थाना के थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेजा. वहीं प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की बात सामने आ रही है. हालांकि थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया है कि लदौरा वार्ड नंबर एक निवासी रामनाथ साहनी के पुत्र 18 वर्षीय प्रिंस कुमार ने गले में फंदा लगाकर लटक कर आत्महत्या कर ली है.

पुलिस को सुबह में 7:00 बजे इसकी सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक के पिता बाहर मजदूरी का काम करता है तथा वह घर से बाहर है. फिलहाल, पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है. (राहुल झा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply