Abhi Bharat

शिवहर : ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत

शिवहर || जिले में भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना सोमवार की रात जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के पीएचसी के पास की है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक की मौके पर हीं मौत हो गई.

मृतक की पहचान शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के भोरहां गांव निवासी ऋषि राज के रूप में हुई है. वह प्रतिदिन की तरह एक मॉल में काम करने के बाद घर वापस लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ. दुर्घटना की सूचना मिलते हीं परिवार में मातम छा गया. परिजन बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे और चीख-चीख कर रोने लगे. ऋषि राज अपने परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा था, जिसकी असमय मृत्यु से घर के लोग गहरे सदमे में हैं.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फतेहपुर थाना अध्यक्ष कोमल रानी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply