Abhi Bharat

समस्तीपुर में दबंगों ने नाबालिग़ छात्रा को जिन्दा जलाया, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

रीमा के शव को सड़क पर रख प्रदर्शन करते लोग व इनसेट में रीमा की फाईल फोटो

समस्तीपुर में दबंगो द्वारा एक नाबालिग छात्रा को उसके घर में ही जला कर हत्या किये जाने की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसके बाद समस्तीपुर में जनाक्रोश भड़क गया है और लोगों ने विद्यापति नगर-महानार रोड को जाम कर दिया है.

बताया जाता है कि समस्तीपुर के विद्यानगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा निवासी सुनील कुमार की 14 वर्षीय पुत्री रीमा कुमारी (काल्पनिक नाम) को उसके घर के बगल में रहने वाले नंदू राय और उसके बेटे अमीत कुमार ने उसी के घर में घुस उसके रस्सी से बाँध, किरासन तेल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया और उसके बाद आराम से फरार हो गये. घटना के समय रीमा के घर पर कोई अन्य मौजूद नहीं था. घर में रीमा अकेली ही थी. घर के सदस्य जब घर पहुंचे तब तक रीमा 60 फीसदी से ज्यादा जल चुकी थी. आनन-फानन में परिजनों ने किसी तरह उसे पटना के अगमकुवां स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान रीमा की मौत हो गयी. रीमा हरपुर बोचहा के ही एक स्कुल में 9वीं कक्षा की छात्रा थी.

परिजनों के मुताबिक़, कुछ दिन पहले आरोपी युवक अमित कुमार ने गाँव की एक युवती को प्रेम प्रसंग में बरगला कर घर से भगाया था. इस मामले में उनलोगों ने अमित का विरोध किया था और पीड़ित परिवार का साथ दिया था. जिस कारण अमित और उसके घर वाले सुनील कुमार से नाराज चल रहे थे और इस खार वश अमित ने रीमा को घर में अकेली पाकर उसे जिन्दा जला दिया. पटना अस्पताल में जब रीमा भर्ती कराई गयी तब अस्पताल की सुचना पर अगमकुवां थाना पुलिस ने रीमा का फर्द बयान ले लिया था. जिसके बाद अगमकुवां पुलिस ने समस्तीपुर विद्यापति नगर पुलिस को एफआईआर स्थान्तरित कर कार्रवाई के लिए भेज दिया है.

उधर, रीमा के शव को हरपुर बोचहा लाये जाने पर लोगो ने उसके शव को बीच सडक पर रख विद्यापति नगर-महानार रोड को जाम कर दिया है. आक्रोशित लोग आरोपी अमीत और उसके घरवालो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के साथ-साथ रीमा के पिता को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

You might also like

Comments are closed.