Abhi Bharat

समस्तीपुर : कर्ज में डूबी महिला ने पांच साल की बच्ची और बेटे के साथ लगाई फांसी, बेटा बचा

समस्तीपुर || समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बसुदेवपुर पंचायत के मनियारपुर गांव में एक महिला ने अपनी पांच साल की बेटी और बेटे के साथ फांसी लगा ली. हालांकि बेटा तो बच गया, लेकिन बेटी की मौत हो गई.

बताया जाता है कि मनियारपुर गांव निवासी रोशन चौधरी की पत्नी सुमन देवी ने महिला सहायता समूह से कर्ज लिया था, जिसकी अदायगी वह नहीं कर पा रही थी. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था. इसी कर्ज के बोझ से मुक्ति पाने के लिए आज सुमन देवी ने पांच साल की बेटी आराध्या कुमारी और बेटे के साथ फांसी लगा ली.

हालांकि इस घटना में उसका बेटा बच गया, लेकिन मां-बेटी की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और गांव का माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया. उधर घटना की सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply