Abhi Bharat

समस्तीपुर : बच्चों संग मायके गई पत्नी ने वापस आने से किया इंकार तो पति ने साड़ी से लगा ली फांसी

समस्तीपुर || जिले में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक व्यक्ति ने घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर दूधपुरा गांव के स्व नागेंद्र साह के बेटे चंदन साह (42 वर्ष ) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर हाल बेहाल है.

मृतक की फ़ाइल फोटो

मृतक के भाई सूरज साह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. हालांकि किसी को नहीं पता था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेंगे. 15 साल पहले उनकी शादी हुई थी. उसके दो बच्चे भी हैं. उसने बताया कि इस शिवरात्रि के दिन भाभी सोनी देवी अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके दरभंगा जिले के मोहम्मदपुर गांव चली गई. चंदन ने पत्नी को वापस आने के लिए कई बार फोन किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला, तीन दिन पहले वह पत्नी और बच्चों को लाने के लिए ससुराल गया था, जहां ससुरालवालों ने उन्हें भगा दिया. इसको लेकर उसने गुरुवार की देर शाम अपनी पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने चंदन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. परिजनों ने बताया है कि पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं थे, पूरे मामले की जांच की जा रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply