Abhi Bharat

समस्तीपुर : अनियंत्रित बस की चपेट में आने से महिला समेत दो की मौत, विरोध में सड़क जाम

समस्तीपुर || जिला के उजियारपुर थाना अंतर्गत चांद चोर शंकर चौक स्थित मिडिल स्कूल के समीप एनएच 28 पर बुधवार की सुबह एक अनियंत्रित बस की चपेट में आने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अपनी बाइक से दलसिंहसराय से लौटकर अपने घर बाजितपुर जाने के लिए एनएच सड़क पार कर रहा था तो वहीं मृत महिला बाजार जाने के लिए एनएच 28 को पार कर रही थी, इसी दौरान दोनों अनियंत्रित बस के चपेट में आ गए. इस घटना में दोनों की मृत्यु हो गई. वहीं घटना से नाराज स्थानीय आक्रोशित लोगों ने दोनों मृतक के शव को सड़क पर रखकर सड़क एनएच जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण इस प्रमुख मार्ग के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई और लोगों को काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ा. दोनों मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांद चोर बाजितपुर वार्ड नंबर 13 निवासी 55 वर्षीय रामनंदन सिंह तथा मृत महिला की पहचान चांद और मथुरापुर की 50 वर्षीय बिना चौधरी के रूप में किया गया है.

बताया जाता है कि घटना के बाद ड्राइवर बस छोड़कर फरार होने में सफल रहा. इधर, सड़क जाम की सूचना पाकर जाम स्थल पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया और दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. दूसरी ओर थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने बस को जप्त कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply