Abhi Bharat

समस्तीपुर : निगरानी की टीम ने केस से नाम हटाने के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत लेते महिला थानाध्यक्ष और उनके चालक को रंगे हाथ पकड़ा, ले गई पटना

समस्तीपुर || जिले से बड़ी खबर है, जहां शनिवार को निगरानी टीम ने महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी और उनके चालक गुड्डू कुमार को एक व्यक्ति से 20 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

बताया जाता है कि महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने एक केस को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव के राजीव रंजन सिंह नामक व्यक्ति से 20 हजार रुपए की मांग की थी. आज महिला थानाध्यक्ष और उनके चालक दोनों को रिश्वत की राशि समेत निगरानी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ कर लिया. इस संबंध में राजीव रंजन सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ एक महिला ने महिला थाना में आवेदन दिया था, इसके बाद महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने उसे नोटिस जारी कर पक्ष रखने के लिए थाना पर बुलाया था. नोटिस मिलने के बाद वे महिला थानाध्यक्ष से मिलने पहुंचे तो उन्होंने चालक से बात करने को कहा. जब उन्होंने चालक से बात की तो उसने केस से बरी करने के एवज 40 हजार की मांग की और फिर बात 20 हजार पर तय हुई. उन्होंने ने बताया कि इस बीच उसने इसकी शिकायत निगरानी से की और आज जैसे ही रिश्वत की राशि देने पहुंचे तो निगरानी की टीम ने उक्त दोनों को रिश्वत की राशि समेत धर दबोचा.

वहीं निगरानी डीएसपी ने मामले की पुष्टि करने के बाद दोनों को लेकर सर्किट हाउस गए, जहां प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को लेकर पटना के लिए रवाना हो गए. इधर, इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.