समस्तीपुर : शराब के साथ ननद और भाभी को उत्पाद विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार

समस्तीपुर || जिले के पटोरी उत्पाद विभाग की टीम ने शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन से दो महिला शराब तस्करों को पकड़ा है. उजियारपुर की सुनैना देवी और रोसड़ा की नीतू कुमारी के पास से 20 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है.
सुनैना देवी ने बताया कि एक साल पहले सड़क हादसे में उनके पति छोटे सहनी की मौत हो गई थी. पति मछली का व्यवसाय करते थे. उनकी मौत के बाद तीन बच्चों की जिम्मेदारी सुनैना पर आ गई, आर्थिक तंगी के कारण वह छः महीने से शराब तस्करी में लिप्त थी. महिला ने बताया कि ननद नीतू कुमारी इंटर की छात्रा है. घर की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण वह भी इस धंधे में शामिल हो गई. नीतू के पिता सुरेश महतो पंजाब में मजदूरी करते हैं. उनकी कमाई से घर नहीं चल पाता था.
दोनों महिलाएं हाजीपुर से शराब लाकर पटोरी में सप्लाई करती थीं. प्रति खेप उन्हें 2000 रुपए मिलते थे. वहीं उत्पाद विभाग की पदाधिकारी नेहा प्रियदर्शी के अनुसार, गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई. दोनों महिलाओं ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उनके परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है. दोनों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है. (ब्यूरो रिपोर्ट).