Abhi Bharat

समस्तीपुर : टेंट कारोबारी की हत्या कर शव को रेल लाइन किनारे फेंका, इलाके में फैली सनसनी

समस्तीपुर || जिले के वारिसनगर में अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर शव को रेल लाइन किनारे फेंक दिया. शव की पहचान रामपुर विशुन पंचायत के माधोपुर वार्ड संख्या 1 निवासी रामसागर राय के 40 वर्षीय पुत्र टेंट कारोबारी संजय कुमार राय के रूप में की गई. वहीं शव मिलने की सूचना पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

जानकारी मिलते हीं, घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई. परिजनों का कहना है कि वह शनिवार की संध्या खेत पटवन कर घर आया था. करीब 08 बजे रात में उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह घर से निकला था जो रात्रि में नही लौटा. इधर, परिजन रात भर खोजबीन करते रहे परंतु कही नहीं मिला. रविवार की सुबह में घर से करीब पांच सौ मीटर दुरी पर समस्तीपुर – दरभंगा रेलखंड स्थित माधोपुर-धनहर गुमती के बीच घर से करीब पांच सौ मीटर दुर रेल लाइन किनारे शव पड़ा देखा गया.

वहीं शव के शरीर पर जख्म का निशान पाया गया है. शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है की किसी ने इसकी हत्या कर शव को वहां फेंक दिया गया है. इधर, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निरंजन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं रेल पुलिस भी मौके पर पहुंची. इधर, परिजन अभी कुछ भी बताने के लायक नही है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply