Abhi Bharat

समस्तीपुर : नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

समस्तीपुर || जिला के वारिसनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि शुक्रवार की रात करीब नौ बजे पीड़िता अपने घर से दूर कोल्ड ड्रिंक लाने जा रही थी तभी आरोपी उसे पकड़कर एक सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को छोड़कर फरार हो गया था. पीड़िता रात के करीब बारह बजे रोते बिलखते अपने घर पहुंची और अपने चाचा और चाची को मामले की जानकारी दी. यहां यह भी बता दें कि पीड़िता के माता-पिता दोनों कांवर लेकर बाबाधाम गए हुए थे और पीड़िता अपने चाचा चाची के साथ रह रही थी.

सुबह को पीड़िता की हालत खराब होने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज की. बताया जाता है कि पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी कुलदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया और घटनास्थल पर एफएसएल टीम के साथ पहुंची और मामले की तहकीकात की।इधर पुलिस ने पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज कराया और आरोपी को जेल भेज दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply