समस्तीपुर : छेड़खानी के आरोप में मोबाइल दुकानदार की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

समस्तीपुर || जिले के नगर थाना क्षेत्र के विवेक विहार निवासी व मोबाइल दुकान के संचालक की छेड़खानी मामले में पिटाई का मामला सामने आया है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बताया जाता है कि वायरल वीडियो में पिटाई खा रहा व्यक्ति शहर के विवेक विहार निवासी व न्यू सम्राट मोबाइल का प्रोपराइटर मुकेश कुमार है. वीडियो में कुछ लोगों के द्वारा पिटाई करते हुए छेड़खानी का आरोप लगाया जा रहा है, साथ ही भद्दी-भद्दी गालियां देते सुना जा रहा है जबकि पिटाई खा रहा मुकेश नामक व्यक्ति उससे रहम की भीख मांग रहा है. उस वक्त तक उसकी पिटाई जारी रही जब तक कि वो बेहोश नहीं हो गया.
हालांकि जिस अर्धनिर्मित मकान में उसकी पिटाई हुई उस स्थान का पता नहीं चल सका है. वायरल वीडियो पांच दिन पुराना बताया गया है. सूत्रों की मानें तो इससे पूर्व भी छेड़खानी के आरोप में उसकी पिटाई हो चुकी है. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.