समस्तीपुर : लखनऊ से शव लेकर आ रहे एंबुलेंस और पिकअप की टक्कर में पांच की मौत

समस्तीपुर || पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में समस्तीपुर के तीन लोगों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सभी लोग एक डेडबॉडी लेकर लखनऊ से समस्तीपुर आ रहे थे. उनकी एंबुलेंस सड़क पर खड़ी एक पिकअप से टकरा गई. इस हादसे में एंबुलेंस सवार पांचों लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है.
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना अमेठी के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुई है. मृतकों में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर के अशोक शर्मा के पुत्र राजकुमार शर्मा उर्फ सतीश शर्मा व बलराम शर्मा के पुत्र रवि शर्मा, हथौड़ी थाना क्षेत्र के रवि टोला के स्व राम प्रसाद शर्मा के पुत्र फुलो शर्मा शामिल है. इसके अलावें वारिसनगर थाना क्षेत्र के पुरनाही गांव के योगेश्वर राय के पुत्र शंभू राय गंभीर रूप जख्मी बताये गये हैं, जबकि एंबुलेंस के चालक और उपचालक की भी मौत हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, एंबुलेंस से शव लेकर सभी लोग लखनऊ से समस्तीपुर आ रहे थे तभी शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के 59 किमी प्वाइंट के आसपास उनकी गाड़ी पिकअप से टकरा गई. इस दौरान पिकअप ड्राइवर को भी हल्की चोटें आई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया है. पुलिस ने मृतकों के शव की पहचान की है और परिजनों को भी जानकारी दी है. टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.