समस्तीपुर : ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम-प्रदर्शन

समस्तीपुर || जिले के वैनी में अल्युमिनियम फैक्ट्री के पास बुधवार की सुबह एक ट्रक और बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई. इसमें एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान वैनी गांव के ही श्यामू राय के बेटे विनय कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गई है.
घटना की सूचना पर जुटे लोगों ने घटनास्थल पर वैनी- ताजपुर सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में स्थानीय थाना और जनप्रतिनिधियों की मदद से करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क जाम खत्म कराया गया. बाद में पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
वहीं घटना के संबंध में लोगों का बताना है कि विनय सुबह करीब 9 बजे अपनी बाइक से किसी काम के लिए वैनी से ताजपुर जा रहा था. इसी दौरान अल्युमिनियम फैक्ट्री के पास सामने से आ रही एक ट्रक से उसकी ठोकर हो गई. इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक लगाकर वहां से कूद कर फरार हो गया. घटना की जानकारी लोगों को मिली तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और सड़क को जाम कर दिया. लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. साथ ही लोग सड़क पर ब्रेकर बनाने की भी मांग कर रहे थे. लोगों का कहना है कि ब्रेकर नहीं रहने के कारण वाहन चालक वाहन और बेकाबू रूप से चलाते हैं, जिससे आए दिन सड़क हादसा हो रहा है. (ब्यूरो रिपोर्ट).