Abhi Bharat

समस्तीपुर : मायके जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया सड़क जाम

समस्तीपुर || बृहस्पतिवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद मृतका के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम करते हुए जमकर हंगामा किया. मृतका की पहचान विद्यापतिनगर के गढ़सिसई निवासी अशोक पासवान की पत्नी शीला देवी (35) के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि शिला देवी एक ऑटो में बैठकर अपने मायके सरायरंजन जा रही थी, जहां जाने के क्रम में घटहो थाना के पास ऑटो द्वारा टक्कर लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई. मृतका को दो छोटी बेटी और एक बेटा हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद देर शाम मुआवजे की मांग पर स्थानीय ग्रामीणों ने गढ़सिसई चौक स्थित मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

मौके पर आइसा सह भाकपा माले नेता नीतीश राणा समेत आर्यन कुमार, बिपीन कुमार दास, सुनील कुमार दास, गोपाल दास, राजेश कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply