समस्तीपुर : अमरनाथ एक्सप्रेस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

समस्तीपुर || जालंधर से किशनगंज जा रही एक गर्भवती महिला ने ट्रेन में हीं एक बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के सहयोग से उसे समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. तत्पश्चात बच्चे का वजन कम होने के कारण सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जाता है कि सदर अस्पताल में बच्चे को स्पेशल चाइल्ड केयर सेंटर में रखा गया है. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित बताया गया है. इस संबंध में किशनगंज निवासी कैसर आलम ने बताया कि साधु सद्दाम के साथ वो जालंधर के एक निजी कंपनी में काम करते हैं. साली इशरत प्रवीण गर्भवती थी और उसे बच्चा होने वाला था, जिस कारण तीनों अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से अपने घर किशनगंज लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने डिलीवरी सितंबर में होने की बात बताई थी. इसलिए सभी लोग समय से पूर्व ही घर लौट रहे थे ताकि सुरक्षित डिलीवरी हो सके. उन्होंने बताया कि ट्रेन जब मुजफ्फरपुर पहुंची तो साली इशरत को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके उनलोगों ने ट्रेन में ऑन ड्यूटी टीटी को सूचना दी गई. दर्द बढ़ने पर ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने सहयोग करते हुए पर्दा लगाया और फिर उसकी साली ने ट्रेन में ही बेटे को जन्म दिया.
उन्होंने बताया कि ट्रेन जब समस्तीपुर पहुंची प्लेटफार्म पर तैनात मेडिकल टीम ने दोनों की जांच की. जांच के डॉक्टर ने बताया कि बच्चा सिर्फ सात महीने का है, जिसके कारण उसका वजन महज डेढ़ किलो है. इसके बाद बच्चे को सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया. समाचार प्रेषण तक जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).