समस्तीपुर : चिमनी के नजदीक गड्ढे में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत

समस्तीपुर || जिला के वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर पंचायत स्थित कबीर चिमनी के नजदीक के गड्ढा में डूबने से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. जिसकी पहचान सतमलपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक के वारा टोला के निवासी नीरज कुमार पासवान के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई.
बताया जाता है कि अंकित पांचवी क्लास का छात्र था. जानकारी के मुताबिक मृतक अपने दादा और मां के साथ मवेशियों के लिए घास लाने चिमनी के पास गया था. जहां बगल में गड्ढा में स्नान करने चला गया था. वहीं स्नान करने के दौरान ज्यादा पानी में चले जाने से डूबकर उसकी मौके पर मौत हो गई.
ग्रामीण उसे गड्ढे से निकाल कर डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद इसकी जानकारी वारिसनगर थाना को दी गई. जानकारी मिलते ही वारिसनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. इस हादसे से पूरे गांव में मातम का माहौल है. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.