Abhi Bharat

समस्तीपुर : बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूटकांड में गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर 264.770 ग्राम सोने के आभूषण बरामद

समस्तीपुर || बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूटकांड मामले में रिमांड पर लिए गए छह कुख्यात अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर 264.770 ग्राम सोने के आभूषण और एक लूट का मोबाइल बरामद किया है. बरामद आभूषणों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स लूटकांड का 40 ग्राम का एक सोने का चेन भी शामिल है. पुलिस ने यह आभूषण करमवीर के घर के पीछे बोरिंग के पास जमीन खोदकर बरामद किया, जिसे कुछ फीट नीचे ‘बैंक ऑफ महाराष्ट्र’ लिखी पॉलीथिन में दबाया गया था. करमवीर ने आभूषण को पिलर और बोरिंग पाइप के पास निशान लगाकर रखा था, ताकि बाद में मौका मिलने पर निकाल सके. उक्त जमीन के ऊपर खेती हो रही थी.

शनिवार को नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी सह सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जेल में बंद करमवीर कुमार उर्फ धर्मवीर कुमार उर्फ देशमुख भाई, रविश कुमार, रणधीर कुमार उर्फ बबलू, दीपक कुमार उर्फ दीपक मुंशी, रमेश कुमार झा और अखिलेश राय उर्फ गोलाई राय उर्फ गोलू को कोर्ट के आदेश पर 72 घंटे के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में करमवीर ने स्वीकार किया कि लूट का आभूषण बेचकर उसने एक सोने का चेन भी खरीदा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। सदर एसडीपीओ-1 के अनुसार, बैंक लूटकांड को तीन गिरोहों ने मिलकर अंजाम दिया था. घटना में शामिल 13 अभियुक्तों को एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक आरोपी चंदू पासवान नगर थाना से फरार है.

गठित एसआईटी और पटना एसटीएफ बैंक से लूटे गए शेष सामानों की बरामदगी और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. बरामद आभूषणों में सोने का कंगन चार पीस, चुड़ी छः पीस, अंगूठी आठ पीस, मंगटीका तीन पीस, हार एक पीस, चेन तीन पीस, झुमका आठ पीस, बाली चार पीस, नथ लड़ी दो पीस, मोती में गुथा मंगलसूत्र एक पीस, सोने की चेन में लगा मंगलसूत्र एक पीस, चेन लरी एक पीस, कान का टॉप छः पीस शामिल हैं, जिनकी कुल मात्रा 264.770 ग्राम है और अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply