Abhi Bharat

सहरसा : एसटीइटी की परीक्षा में प्रश्न-पत्र लेट होने पर छात्राओं ने किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

सहरसा में मंगलवार को एसटीइटी की परीक्षा में प्रश्नपत्र लेट होने पर छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. मामला सहरसा के राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय का है. जहाँ समय से प्रश्नपत्र नही मिलने से नाराज छात्राओं ने जमकर हंगामा बोल दिया. वहीं छात्राओं ने उप विकास आयुक्त राजेश कुमार को खदेड़ दिया.

बता दें कि नाराज छात्राओं ने कहा कि साढ़े दस बजे तक हमलोगों को प्रश्नपत्र नही मिला, जबकि परीक्षा में एक एक मिनट का महत्व होता है. उन्होंने कहा कि 10:40 तक प्रश्नपत्र नही मिला जिसके बाद हमलोगों ने परीक्षा सेंटर से परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. वहीं आक्रोशित छात्राओं को समझाने के लिए पहुचे सहरसा एसपी ने काफी देर तक छात्राओ को समझाने की कोशिश की, बाबजूद इसके किसी पुलिस अधिकारी की बात को छात्राए नही मानी. छात्राओं के मुंह से एक एक ही लफ्ज निकल रहा था कि कॉलेज प्रबंधन और जिला प्रशासन ने हमलोगों की ज़िन्दगी के साथ खिलवाड़ किया है और हमलोगों लाइफ बर्बाद कर के रख दिया है.

वहीं लाख बाबजूद समझने के बाद जब आक्रोशित छात्राए नही मानी तो मजबूरन जिला प्रशासन की और से सभी महिलाएं पर लाठी चार्ज किया गया. जिसके बाद देखते ही देखते पूरा कॉलेज रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हालांकि लाठीचार्ज के बाद हंगामा कर रही सभी महिला अभ्यर्थी भाग खड़ी हुई. (राजा कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.