सहरसा : डीलर संघ की हड़ताल छठे दिन भी रही जारी
सहरसा के सलखुआ प्रखंड स्थित पीडीएस गोदाम के प्रांगण में बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों डीलरों ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर बीते एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे डीलरों का आज छठे दिन भी हड़ताल जारी रहा. धरने पर बैठे डीलरों ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि धरने पर बैठे डीलर संघ के अध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि एक जनवरी से हमलोग सभी कामकाज ठप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और जबतक हमारी आठ सूत्री मांगे नहीं मानी जाती है तबतक यह हड़ताल जारी रहेगी. जन वितरण प्रणाली डीलरों ने केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जीएसटी जैसी मुद्दा वन देश, वन टैक्स कह कर पूरे देश में लागू किया गया, बावजूद उसके केंद्र सरकार हम लोगों के साथ भेदभाव कर रही है. बिहार में हम लोगों अनाज वितरण में 70 रुपये क्विंटल और केरासन तेल में एक रुपये लीटर की दर से कमीशन दिया जाता है और बिहार के डीलरों को मानदेय भी नहीं मिलता है. पूरे एक महीना मेहनत करने के बाद सभी डीलरों को पांच से सात हजार रुपया ही कमीशन के तौर पर बचत होता है जबकि केरल राज्य में जन वितरण प्रणाली डीलरों को तीस हजार रुपए मासिक वेतन, अनाज में प्रति क्विंटल तीन सौ रूपए कमीशन, किरासन तेल वितरण पर तीन रुपए लीटर की दर से कमीशन, अनुकंपा के आधार पर नौकरी का लाभ दिया जाता है. केन्द्र सरकार ने बिहार के अनाज डीलरों को बंधुआ मजदूर बना दिया है.
पुरे महीने दुकान खोल कर खाद्यन्न वितरण करना है उस मुताबिक सही मेहनताना हमलोगों का वाजिब हक है. सरकार हकमारी कर रही है. इसलिए डीलर संघ की मांग है केरल राज्य के तौर पर बिहार में भी जन वितरण प्रणाली डीलरों को कमीशन, मानेदय और अनुकंपा के आधार पर नौकरी का लाभ दिया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी जब तक मांगो को नहीं मानती है तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.
Comments are closed.