Abhi Bharat

सहरसा : बख्तियारपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में मैट्रिक और इंटर नामांकन में अवैध वसूली के खिलाफ छात्रों व अभिभावकों ने किया हंगामा-प्रदर्शन

सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रबंधक द्वारा मैट्रिक एवं इंटर में परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर अवैध वसूली को लेकर शुक्रवार को अभिभावक एवं छात्रों ने प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा प्रदर्शन किया.

बता दें कि छात्रों के अभिभावको ने स्कूल में अवैध वसूली के खिलाफ लगातार आंदोलन करने की बात कही. वहीं जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव पुनपुन यादव ने बताया कि इंटर फॉर्म भरने में छात्रों से 2200 रुपया लिया जाता है जो अवैध है. वहीं मैट्रिक कक्षा के फॉर्म भरने में 1700 रुपया लिया गया है यह भी अवैध है. पुनपुन यादव ने कहा कि छात्रवृत्ति के फॉर्म जमा करने के नाम पर छात्रों से 200 रुपया और अंक पत्र के नाम पर भी 200 रुपया लिया जाता है जो भी अवैध है. उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते है कि छात्रों के साथ हो रहे अन्याय की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषी पर कठोर कार्रवाई हो. पुनपुन यादव ने कहा कि स्कूल में छात्रों को धमकी भी दिया जाता है कि तुम्हारा भविष्य बर्वाद कर देंगे, जबकि स्कूल में सोशल डिस्टेंस का भी खुलेआम उलंघन हो रहा है. छात्रों को नामांकन का रसीद नही देना धांधली को दर्शाता है.

वहीं छात्र प्रिय कुमार कहा कि न जब प्रधानाध्यापक से इस बात का जिक्र किया तो प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि जि- जिन लड़कों से उक्त राशि ली गई है उन्हें राशि वापस लौटा देंगे. छात्र जेपी कुमार ने बताया कि हम लोग बारहवीं कक्षा के फॉर्म भरने के लिए 2470 रुपया दे चुके हैं और हमें रसीद भी प्राप्त नहीं हुआ है. छात्रों ने इस मौके पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की बात कही है. (राजा कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.