Abhi Bharat

सहरसा : सीएसपी संचालक से लूटकांड का खुलासा, लूटे गए रुपयों के साथ दो गिरफ्तार

सहरसा से बड़ी खबर है, जहां पुलिस को जिले के बनमा इटहरी प्रखंड क्षेत्र के सीएसपी संचालक नितेश कुमार से हुए लूट मामले में दो अपराधी सहित लूटे गए रुपयों को बरामद करने में कामयाबी हासिल हुई है. 24 घंटे के अंदर लूट मामले का उद्भेदन किया गया.

सहरसा एसपी लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों घोड़दौर एसबीआई बैंक से रुपए निकाल कर अपने मोटरसाइकिल से सीएसपी बनमा इटहरी लेकर जाने के क्रम में सत्संग भवन बनमा के समीप अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर छः लाख 19 हजार रुपए लूट ली गई थी.

इस संबंध में पीड़ित रितेश कुमार के फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई की गई. गुप्त सूचना के आधार खगड़िया जिले से लूट की राशि के साथ सागर कुमार एवं मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से लुटे हुए रकम में से दो लाख 50 हजार रुपय की बरामदगी कर ली गई है. वहीं एक अपराधी अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. (राजा कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.