सहरसा : स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं होगी आमलोगों की भागीदारी, डीएम ने दिया निर्देश
सहरसा में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर बुधवार को समाहरणालय कक्ष में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.
बैठक में बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार आम लोगों की भागीदारी नहीं होगी. जिलाधिकारी ने कोविड-19 के संदर्भ में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय, बिहार सरकार के दिशा निर्देश की जानकारी देते हुए इसका अनुपालन का निर्देश दिया.
बता दें कि डीएम ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए सहरसा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह मे आगंतुकों की संख्या कम से कम करने का निर्देश दिया. मात्र अतिविशिष्ट महानुभावों एवं वरीयतम पदाधिकारियों को आमंत्रित करने को कहा गया है. (राजा कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.