सहरसा : जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष मसकूर अहमद उस्मानी ने की सभा
सहरसा में बुधवार के जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मसकूर अहमद उस्मानी पहुंचे. जहां सहरसा बस्ती में दोनों ने सभा करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
दोनो छात्र नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जब हम 15 दिसंबर की रात अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जेएनयू के साथ तानाशाह की सरकार ने छात्रों को लाठियां चलाई और गोलियां चलाई तो उस वक्त हमारा ध्यान सिर्फ तो सिर्फ किताब की अल्फ़ाज़ पर था. जब जामिया मे गोलियां चलती हैं तो हमारे भाई की आँख चली गई और किसी की हाथ और किसी की जान चली गई. यही नहीं आरएसएस और उत्तर प्रदेश के सरकार के कहने पर उत्तर प्रदेश की पुलिस आंसू गैस का गोला छोड़ा गया.
उन्होंने कहा कि जब 16 दिसंबर की सुबह हमारी आँख खुली तो देखते हैं कि हमारी माँ-बहन शाहिनबाग मे बैठकर निकम्मी सरकार के ख़िलाफ़ प्रोटेस्ट कर रही थी. उस वक्त हम काफी खुश थे. इतना ही नहीं आज बीजेपी और आरएसएस के कुछ लोग बोलते हैं कि शाहीनबाग मे महिलाओं को 500 रुपया देकर प्रोटेस्ट करवा रहे हैं. मसकूर अहमद उस्मानी उस पर बिफरे और कहा कि 500 को 50 हजार से गुना करे और दोनों को गुना करने के बाद 39 दिन से गुना करे करे और देश मे 150 जगह प्रोटेस्ट चल रहा हैं उसमें गुना करे. उन्होंने कहा कि यह देश मोदी सरकार के बाप का नहीं है, यह देश हमलोगो के खून पसीना से सींचा हुआ है. (राजा कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.