सहरसा : जाप छात्र व युवा परिषद की बैठक आयोजित, नव नियुक्त जिला प्रधान सचिव नन्दन कुमार का हुआ अभिनंदन
सहरसा में रविवार को जन अधिकार पार्टी के छात्र परिषद एवं युवा परिषद की संयुक्त बैठक शिवपुरी मोहल्ला कार्यकारी जिला अध्यक्ष के निवास पर हुयी. जिसमें सैकड़ों छात्रों ने युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. वहीं नव नियुक्त जिला प्रधान सचिव नन्दन कुमार का कार्यकर्त्ताओं ने फूलमाला पहनाकर अभिनन्दन किया.
इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे छात्र जिलाध्यक्ष नरेश निराला ने कहा कि एक युवा के अंदर एक बूथ पर 10 यूथ की कमेटी तैयार करे. वहीं नन्दन कुमार ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो आदरणीय पप्पू यादव जी के निर्देश पर पार्टी ने जो हमें सहरसा जिला प्रधान सचिव का जो पद जिस विश्वास से दिया है, मैं उस पर खरा उतरने का काम करूंगा. बैठक में युवा परिषद के जिला अध्यक्ष समीर पाठक ने भी पूरे जिला में युवाओं का संगठन मजबूत करने की बात की तथा कई युवाओं को सदस्यता भी दिलाया. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के बाद जन अधिकार पार्टी के युवा और छात्र मिलकर रोड पर प्रदर्शन का कार्य करेगें. वहीं कार्यकारी अध्यक्ष ने मांग किया है कि शहीद कुंदन यादव की याद में एसपी चौक का नाम शहीद कुंदन यादव चौक रखा जाए, जिससे कि शहीदों के सम्मान में सहरसा के तमाम लोगों की याद जुड़ा रहे.
बैठक में छात्र के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमित यादव, नगर अध्यक्ष युवा परिषद राहुल भगत, विशाल गौरव,आज़ाद चांद, मेस्सी प्रखंड अध्यक्ष बबलू पासवान, दीपक कुमार, सिंटू कुमार, अवधेश कुमार, अमरजीत कुमार, छोटू कुमार, बृजेश कुमार, अमन कुमार विकास पासवान सहित सैकड़ों साथी अपस्थित हुए. (राजा कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.