Abhi Bharat

सहरसा : इंटर के छात्र और स्टेट लेबल कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

सहरसा से बड़ी खबर है जहां बीती रात 18 वर्षीय एक युवक की सर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के पशुपालन कॉलोनी की है. मृत्तक की पहचान सत्तरकटैया प्रखंड के जेरसन गांव वार्ड संख्या 10 निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई, जो इंटर का छात्र था और पढ़ाई करने के लिए किराए के कमरे में रह रहा था. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद से बुधवार को जुस्क परिजनों ने सड़क जामकर जमकर हंगामा किया.

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अंकित कुमार स्टेट लेबल के कबड्डी का खिलाड़ी भी था और सहरसा में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. बीती रात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और घटना स्थल पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के हाथ से जिन्दा कारतूस और मैगजीन भी बरामद किया है. वहीं मृतक के भाई बबन कुमार ने रौशन कुमार नामक एक तथाकथित दोस्त और उनके अन्य साथियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

उधर, बुधवार को अंकित की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे उसके परिजनों का आक्रोश फुट पड़ा. जिसके बाद उन्होंने थाना चौक पर शव को बीच सड़क पर रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए यातायात बाधित कर दिया और घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए. उनका कहना है कि जबतक अपराधी को पुलिस गिरफ्तार नही करती है तबतक शव का पोस्टमार्टम नही कराएंगे.

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी आक्रोशित लोगों समझा बुझाकर शांत कराया जिसके बाद जाम हटाया गया. वहीं इस मामले में एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मौके पर से एक बाइक बरामद की गई है, बाइक चलाने वाले युवक की पहचान कर ली गई है और घटना में शामिल कुछ संदिग्घ लोगों को हिरासत में लेकर मामले जांच की जा रही है. उन्होंने ने जल्द ही मामले का उद्भेदन करने का दावा करते हुए घटना में शामिल सभी लोगों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही. (राजा कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.