सहरसा : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पहुंचे सिमरी बख़्तियारपुर, सभा को किया संबोधित
सहरसा में बुधवार को तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार यात्रा के दौरान दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर देश बचाव संविधान बचाओ के बैनर तले पिछले एक माह से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ अनवरत जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह राजद विधायक तेज प्रताप यादव सिमरी बख़्तियारपुर के रानीबाग मीना बाजार पहुंचे. जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सभा को संबोधित किया.
इस दौरान राजद विधायक जफर आलम के एलावे पार्टी के कई नेता भी मंच पर उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने नागरिकता कानून संसोधन बिल सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार देश को खंड खंड करने में लगी है. उन्होंने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कहा करते थे कि हिंदुस्तान को हिन्दू राष्ट्र बना देंगे. खुले लफ्ज़ो में चुनौती देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर उस माई के लाल में है हिम्मत तो हमारे सामने आकर ये बात कहे.
उन्होंने कहा कि हमारे पिता लालू प्रसाद यादव की सामाजिक न्याय की जो विचारधारा है उसको उचाईयों तक पहुचाने की जो लड़ाई है, उसको आज भी हम लोग जारी रखे हुए हैंऔर हमारे पिता जनता के लिए आज भी संघर्ष कर रहे हैं जो जेल में हैं. उन्होंने आज भी उन साम्प्रदायिक ताकतों से समझौता नहीं किया लेकिन आज उन साम्प्रदायिक ताकतों के आगे कई बड़े बड़े नेताओं ने घुटने टेक दिए हैं. यही नीतीश कुमार पलटू राम जब हम सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे तब यही कहा करते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन साम्प्रदायिक ताकतों के सामने घूटना नही टेकेंगे, लेकिन हम लोगों का साथ छोड़कर साम्प्रदायिक ताकतों से समझौता कर के सरकार बना लिया. हम दोंनो भाई तेज-तेजश्वी नीतीश कुमार की आंख में चुभने लगे थे, उन्हें डर था कि दोनों भाई मिलकर हमको पीछे न छोड़ दे इसी लिए हम लोगों का साथ छोड़कर निकल लिए. (राजा कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.