Abhi Bharat

सहरसा : डीआईजी एवं डीडीसी ने लिया कोविड-19 का टीका

सहरसा जिले में दूसरे चरण का टीकाकरण का आरंभ हुआ है, जिसमें फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड-19 के टीके लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण तथा डीडीसी राजेश कुमार सिंह ने अस्पताल स्थित कोविड-19 टीकाकरण स्थल पारा मेडिकल कॉलेज पर कोरोना का टीका लगवाया.

वहीं डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने टीका लेने के बाद कहा कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है. टीके का किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. उन्होंने कहा जब भी आपकी बारी आए तो टीका जरूर लगवाएं.

कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए खुद को स्वस्थ रखना जरूरी : डीडीसी

डीडीसी राजेश कुमार सिंह ने कहा टीकाकरण बिल्कुल सामान्य प्रक्रिया है. सभी लोगों को कोविड 19 से सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण कराना आवश्यक है. प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों एंव कर्मियों ने भी टीकाकरण कराया है. टीकाकरण से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है तथा डीडीसी ने कहा पिछले एक वर्ष से हमलोग इस वायरस से लड़ाई लड़ रहे हैं. आगे भी इस वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए खुद को स्वस्थ रखना जरूरी है.

टीकाकरण के बाद भी कोविड नियमों का पालन जरूरी : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने बताया पहले चरण के टीकाकरण से लोगों में कोविड टीकाकरण को लेकर जागृति आई है एवम् आत्मविश्वास भी जागा है. लोगों को भ्रामक बातों में न आकर टीकाकरण के लिए एक दूसरे का मनोबल बढ़ाया जाना चाहिए. जिसका नाम पहले से दर्ज है वह अपने निकटतम केंद्र पर जाकर अपना टीका जरूर लें. टीकाकरण के प्रथम डोज के उपरांत 28 दिनो के अंतराल में दूसरा डोज दिया जायेगा. अतः जरूरी है कि लोग टीकाकरण के उपरांत भी मास्क का इस्तेमाल, नियमित साबुन पानी से हाथ धोना, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना एवं छः फीट की शारीरिक दूरी रखने का पालन करते रहें.

टीकाकरण के लिए जिले में चलाया जा रहा विशेष अभियान :

प्रथम एवं दूसरे चरण के टीकाकरण को लेकर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. प्रखंड स्तर के पदाधिकारी सहित पंचायत सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण के लिए डेटाबेस तैयार कर टीका दिया जा रहा है. चरणबद्ध तरीके से इन सभी पदाधिकारियों को द्वितीय चरण में टीकाकरण पूर्ण किया जायेगा.

मौके पर सिविल सर्जन अवधेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम विनय रंजन, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी कंचन कुमारी, यूएनडीपी के भीसीसीएम मोहम्मद मुमताज खालिद, केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ मयंक शेरसिया, अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार चंचल, जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के कंप्यूटर असिस्टेंट दिनेश कुमार दिनकर तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे. (राजा कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.