सहरसा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहरा प्रखंड के दिवारी में जल-जीवन हरियाली योजना का किया शुभारंभ
सहरसा में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा कार्यक्रम के छठे चरण के तहत कहरा प्रखंड के दिवारी स्थान पहुंचे. जहां प्रभारी मंत्री रमेश ऋषिदेव, मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव व जेडीयू विधायक रत्नेश सादा सहित जिला प्रशासन ने उनका स्वागत किया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया.
बता दें कि मुख्यमंत्री ने दिवारी स्थान में निर्मित पोखर, सौंदर्यकरण कुँआ, जीणोद्धार तालाब, पोषण वाटिका, मत्स्य और बत्तक पालन, मखाना उत्पादन, बर्मी कंपोस्ट व पशु पालन का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने ने बारी बारी से लगाए गए विभिन्न स्टॉलो का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री परिवहन योजना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
वहीं मुख्यमंत्री ने दिवारी स्थान में जल जीवन हरियाली के तहत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तैयार मॉडल, स्टॉल के अलावे जीविका दीदीयों द्वारा चलाए जा रहे स्वरोजगार योजनाओं का भी निरीक्षण किया. उन्होंने दिवारी स्थान से सटे राजीव गांधी सेवा केंद्र का भी निरीक्षण किया और अंत में मुख्यमंत्री ने विषहरा स्थान में अंतिम दर्शन किए इसके बाद रवाना हो गए.
Comments are closed.