सहरसा : जलावन काटने के लिए पेड़ पर चढ़े 45 वर्षीय व्यक्ति की करेंट से मौत
सहरसा से बड़ी खबर है, जहां सोमवार को एक 45 वर्षीय व्यक्ति की बिजली का करेंट लगने से मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. व्यक्ति जलावन के लिए लकड़ी काटने को लेकर पेड़ पर चढ़ा था, उसी दौरान बिजली की तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव की है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान महेश्वर चौधरी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र तकरीबन 45 वर्ष है और सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हिंदुपुर वार्ड नं 8 का रहने वाला बताया जा रहा है. महेश्वर चौधरी जलावन को लेकर सिमरी गांव में पेड़ पर चढ़ रहा था, उसी दौरान 11 हजार तार की चपेट में आ गया. जिससे करेंट लगने से उसकी मौत हो गयी. आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया. उसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जांच में जुट गई.
वहीं सिमरीबख्तियारपुर थानां अध्य्क्ष सुबोध कुमार ने बताया कि एक 45 वर्षीय महेश्वर चौधरी नामक व्यक्ति की बिजली की करेंट लगने से मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जांच की जा रही है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.