Abhi Bharat

रोहतास : काराकाट पुलिस ने युवक को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा, छोड़ने के लिए मांगी 50 हजार की रिश्वत, पीड़ित ने एसपी को दिया आवेदन

रोहतास || बिहार पुलिस एक तरफ जहां पुलिस-पब्लिक मैत्री संबंध चला रही है, तो वहीं रोहतास में पुलिस बेकसूर लोगों की पिटाई करने में जुटी है. ताजा मामला रोहतास जिले के काराकाट थाने का है, जहां प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश मे आया है. प्रभारी थानाध्यक्ष युवक को अपने से तो पीटे हीं, वहीं अपने पुलिसकर्मियों द्वारा भी कमरे में बंद कराकर पिटाई कराया. दो बजे थाने बुलाने के बाद पिटाई कर कमरे में बंद किया गया और रात को 10 बजे छोड़ा गया. मामला काराकाट थाने के बसंत बिगहा का है.

पीड़ित उमेश सिंह

मिली जानकारी के अनुसार, उमेश सिंह और उसके पड़ोसी श्याम किशोर सिंह से जमीनी विवाद चल रहा है, जो मामला कोर्ट में है. उसके बाद भी श्याम किशोर सिंह द्वारा जमीन पर मड़ई लगाया जा रहा था, जिसका उमेश सिंह ने विरोध किया तो दोनों में झड़प हो गया. फिर थाने से 112 नम्बर की पुलिस आई. दोनों को समझा कर चली गई. फिर थाने से कॉल आया और उमेश सिंह को थाने जाना पड़ा. जहां, प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार द्वारा दोनों पक्षो से बातचीत के दौरान एकतरफा कार्रवाई करते हुए उमेश सिंह को डाट फटकार लगाई गई. जिसका उमेश सिंह ने विरोध किया तो थानेदार ने पिटाई शुरू कर दिया. पिटाई से बचने के लिए उमेश ने थानेदार का हाथ पकड़ा तो थाने के पुलिसकर्मियों ने उसे पीटते-पीटते रूम में ले गए और वहां ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.

इतना हीं नहीं, उसके बाद प्रभारी थानेदार द्वारा 50 हजार रुपए मांगी गई, तब छोड़ने को कहा. उमेश सिंह भी बेबस था. किसी तरह रात 10 बजे घर गया. आज अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा तो उसका इलाज पीएचसी अकोढ़ीगोला में किया गया. उसके बाद पीड़ित उमेश सिंह ने रोहतास एसपी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.