पटना के महिला उद्योग मेला में सीवान के अराध्या चित्रकला का स्टॉल बना लोगों के आकर्षण का केंद्र

अभिषेक श्रीवास्तव
पटना में गुरूवार को बिहार महिला उद्योग संघ द्वारा 23 वां दशहरा महिला उद्योग मेला का शुभारम्भ हुआ. श्रीराम उत्सव हाल में आयोजित इस मेले का उद्घाटन सूबे के उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने किया.
बता दे कि मेले में 115 महिलाओं के लिये अलग लग स्टॉल लगायें गए हैं. जिनमे भिन्न भिन्न प्रकार की कलात्मक वस्तुएं, कला, चित्रकला, कपडे और वस्त्र इत्यादि की प्रदर्शनी लगी हुयी है. वहीं मेले में इस बार सीवान की चर्चित आराध्या चित्रकला प्रशिक्षण संस्थान को भी मौका दिया गया है. जहाँ आराध्या चित्रकला प्रशिक्षण संस्थान की भी एक स्टॉल लगी हुयी है. इस स्टॉल को संस्थान की छात्राओं द्वारा चित्रकला, हस्तकला, वस्त्र-कला, मधुबनी, संथाल, टीकुली कला, मिटटी के बने बर्तन और झूमर इत्यादि कलाओं से सजाया गया है. जो कि लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुयी है.
मेले में संस्थान की तरफ से सरबत, बातुल, ताहिर, अनीसा व मनीष ने अपनी कला का प्रदर्शन कर काफी लोगो का ध्यान आकर्षित किया और सीवान जिले का परचम लहराया. इसके अलावे पारंपरिक कलाओं को सूत, दुपट्टा, बैग इत्यादि पर बना कर इसे नया लुक दिया. इस मौके पर अशोक कुमार विश्वास, रजनीश कुमार उपस्थित थे. सात सितम्बर से शुरू हुआ यह मेला 11 सितम्बर तक चलेगा.
Comments are closed.