पटना : उदय सिंह कुमावत को हटाकर प्रत्यय अमृत को बनाया गया स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव, उद्योग और श्रम संसाधन विभाग के भी प्रधान सचिव बदले
पटना से बड़ी खबर है, जहां राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर आये दिन हो रही सरकार और स्वास्थ्य विभाग की फजीहतों को देख स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को बदल दिया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत को हटाकर उनकी जगह प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य महकमे का नया प्रधान सचिव बनाया गया है.
बता दें कि प्रत्यय अमृत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खासमखास और करीबी अधिकारियों में से एक माने जाते हैं. वे ऊर्जा के प्रधान सचिव के साथ-साथ बिहार पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी पद पर काबिज थे. वहीं उनके पास आपदा प्रबंधन विभाग का भी प्रभार था. हालांकि प्रत्यय अमृत के पास से लंबे समय से चले आ रहे ऊर्जा विभाग की कमान अब संजीव हंस को दे दी गयी है. लेकिन आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार उनके पास ही रहेगा. वहीं संजीव हंस ऊर्जा विभाग के साथ-साथ पहले से रहे जल संसाधन विभाग के सचिव भी बने रहेंगे. पूर्व में उन्हें स्वास्थ्य विभाग के सचिव का भी प्रभार दिया गया था, जिससे उन्हें अब मुक्त कर दिया गया है.
इसके अलावें सरकार ने दो और वरीय आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. जिनमे वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे मिहिर कुमार सिंह शामिल हैं. वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को उद्योग विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जबकि मिहिर कुमार सिंह को श्रम संसाधन विभाग का नया प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.
बताते चले कि स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत को बिना किसी काम वाले स्थान बिहार राज्य योजना पर्षद का परामर्शी बना दिया गया है. वहीं श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर कुमार को भी किनारे करते हुए उन्हे बिहार राज्य योजना पर्षद का मुख्य परामर्शी बनाया गया है. हालांकि वे सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त का भी काम देखेंगे. उधर, उद्योग विभाग में सचिव के तौर पर तैनात नर्मदेश्वर लाल ही स्वतंत्र तौर पर काम कर रहे थे. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्योग विभाग के काम से संतुष्ट नहीं थे. लिहाजा, अब वहां प्रधान सचिव की भी तैनाती कर दी गयी है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.