Abhi Bharat

पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर हुई नौ, नालंदा के नगरनौसा को किया जा रहा सेनेटाइज

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पटना में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब पूरे प्रदेश में इस बीमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, यह दोनों मरीज नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से भर्ती हैं और उनकी जांच रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. एक मरीज 33 वर्षीय युवक है जो कि सीवान जिले का रहने वाला है. पिछले दिनों ही वह कतर से लौट कर वापस आया था. वहीं दूसरा मरीज नालंदा जिले के नगरनौसा इलाके का रहने वाला है. इन दोनों का सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई अस्पताल में भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट में दोनों मरीज कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब नौ पहुंच चुकी है. पिछले दिनों इस जानलेवा बीमारी से एक व्यक्ति की जान जा चुकी है. वह मरीज मुंगेर जिले का रहने वाला था.

गौरतलब है कि मृतक के संपर्क में आने की वजह से दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिनका इलाज एनएमसीएच में चल रहा है. बिहार में अब तक कोरोना वायरस के कुल 9 मामले हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने उसके पूरे परिवार को 14 दिन तक सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है. वहीं नालंदा के नगरनौसा बाजार समेत तीन किलोमीटर को सेनेटाइज किया जा रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.