Abhi Bharat

पटना : वरीय पत्रकार शशि बाबू का निधन, पत्रकार प्रेस परिषद ने बताया पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति

सूबे के वरीय पत्रकार शशिभूषण सिंह जी उर्फ शशि बाबू अब हमारे बीच नहीं रहे. वे पिछले कुछ माह से बीमार चल रहे थे. वरीय पत्रकार शशि बाबू के निधन पर पत्रकार प्रेस परिषद् की बिहार इकाई ने गहरी संवेदना जताई है.

पत्रकार प्रेस परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष मधुरेश प्रियदर्शी ने शनिवार को एक शोक संदेश जारी कर कहा कि मुजफ्फरपुर के मूल निवासी शशि बाबू के निधन से सूबे बिहार के पत्रकारिता जगत को जो अपूरणीय क्षति हुई है उसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शशि बाबू का पूरा जीवन पत्रकारों एवं पत्रकारिता के लिए समर्पित था. बिहार में पत्रकारों की एकता के लिए वे लगातार कार्य करते रहे. वे विगत 40 वर्षों से बिहार की पत्रकारिता में सक्रिय थे। सूबे के पूर्णिया जिला में दैनिक हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ के रूप में उन्होंने अपनी सेवा दी थी. बिहार में पीड़ित पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए वे हमेशा सक्रिय रहते थे.

उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में पत्रकार प्रेस परिषद् के प्रदेश संरक्षक व शिक्षाविद सुमित नीतीन राव कोल्हे, प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेश कुमार, प्रदेश महासचिव समीर सरकार, संजीव कुमार मिश्रा, रामबालक ठाकुर, डीएन कुशवाहा, संजय गुप्ता, शशिकांत सिंह, विजय मिश्रा, आलोक गुप्ता एवं नवीन सिंह सहित कई पत्रकार शामिल हैं. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.