पटना : पीएमसीएच में बच्चे के टूटे पैर के रॉड का नंबर पूछने आए पिता की सुरक्षा गार्डों ने की पिटाई
पटना से बड़ी खबर है, जहां पीएमसीएच के सुरक्षा गार्डों की गुंडागर्दी देखने को मिली है. पीएमसीएच में अपने बच्चे के टूटे पैर के रॉड का नंबर पूछने आए पिता की सुरक्षा गार्डों ने पिटाई कर डाली.
बताया जाता है कि बुधवार को नौबतपुर से अमितेश कुमार अपने बच्चे को लेकर पीएमसीएच दिखाने लाया. उसके दो साल के बच्चे का दो दिन पहले पैर टूट गया था. अमितेश बच्चे के टूटे पैर के रॉड का नंबर पूछने गया तो सुरक्षा गार्डों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर डाली. अमितेश रो-रोकर सबसे अपना हाल सुनाता रहा, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की.
बता दें कि पीएमसीएच में जुनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. दूर-दूर से आए मरीज हफ्ते भर से जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. किसी को भर्ती लेने का इंतजार है तो कोई अस्पताल के वार्ड में पड़े-पड़े तड़प रहा है. इतना ही नहीं पीएमसीएच में किसी के हाथ की हड्डी काटकर छोड़ दी गई है तो किसी की ड्रेसिंग करना ही डॉक्टर भूल गए हैं. पिछले एक सप्ताह से जारी जूनियर डॉक्टरों की इलाज के कारण मरीजों का बुरा हाल है. दूर-दराज से आये मरीज के परिजन मायूस होकर लौट रहे हैं. जिनके पास पैसे हैं वे प्राइवेट अस्पताल का रुख कर रहे हैं. मरीजों के जख्म पर मरहम की जगह पीएमसीएच की व्यवस्था उनका दर्द और बढ़ा रहा है. (गणपत कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.