पटना : मंत्री श्रवण कुमार के आवास से बैरंग लौटे सीएम नीतीश, भोज में नहीं पहुंचे कई जदयू विधायक
पटना से बड़ी खबर है, जहां विधानसभा में 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले सभी दल अपने-अपने विधायकों को एकजुट करने में लगे हैं. दलों की ओर से विधायकों को भोज दिया जा रहा है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर जदयू विधायकों की भोज आयोजित की गई थी. सीएम नीतीश कुमार भी दलबदल के साथ अपने मंत्री के आवास पर आयोजित भोज में शामिल होने पहुंचे. हालांकि मंत्री आवास पर जदयू विधायकों की कम संख्या को देखकर सीएम तुरंत लौट गये.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री करीब 10 मिनट तक ही मंत्री के आवास पर रुके. मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर आयोजित जदयू विधायकों के भोज में कुछेक विधायकों की अनुपस्थिति ने एक तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुश्किलों को बढ़ा दिया है.
ऐसा बताया जा रहा है मंत्री श्रवण कुमार की भोज में जेडीयू के आठ विधायक नहीं पहुंचे. जिसकी खबर मिलते ही नीतीश कुमार भी भोज छोड़ निकल गए. वैसे आज तेजस्वी यादव भी अपने आवास पर राजद विधायकों को भोज देने वाले है. यहां शनिवार सुबह सीपीआई एमएल के विधायक, हम सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के घर मुलाकात करने पहुंचे थे. हालांकि इस मुलाकात पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि, “खबर में रहने के लिए ऐसा किया.”
मंत्री के यहां भोज में नहीं पहुंचे जदयू के 8 विधायक
पटना में मंत्री श्रवण कुमार की आवास पर आज जेडीयू विधायकों के लिए आयोजित भोज में पार्टी के आठ विधायक नहीं पहुंचे. विधायकों की कम संख्या को देखकर सीएम मंत्री आवास से बैरंग वापस लौट गये. मिल रही जानकारी के अनुसार भोज में नहीं पहुंचने वाले जदयू विधायकों में डॉ संजीव, शालनी मिश्रा, गुजेश्वर शाह, गोपाल मंडल, बीमा भारती, अमन हजारी, दिलीप राय और सुदर्शन का नाम शामिल है.
11 फरवरी को मंत्री विजय कुमार चौधरी के यहां होगा भोज
राजनैतिक जानकारों का मानना है कि अपने सभी 45 विधायकों को एकजुट रखने के लिए जेडीयू भोज की राजनीति का सहारा ले रही है. आज यानी 10 फरवरी को मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर भोज का आयोजन किया गया था. जिसमें जेडीयू के सभी विधायकों और विधान पार्षदों को आमंत्रित किया था. लेकिन, कई विधायकों के ना आने से नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ी हुई है. वहीं 11 फरवरी यानी रविवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर भोज का आयोजन किया गया है. बताया जा रहा है कि उक्त भोज में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फ्लोर टेस्ट से कुछ घंटे पहले शिक्षा मंत्री के आवास पर आयोजित भोज के बहाने जदयू अपने विधायकों को एकजुट कर पाता है या नहीं. खैर, यह तो कल भोज के दौरान पता चला ही जाएगा. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.