पटना : समान वेतन की मांग को लेकर फार्मासिस्टों ने स्वास्थ्य मंत्री के आवास का किया घेराव
पटना से बड़ी खबर है, जहां राज्य भर में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना महामारी के बीच सूबे के फर्मासिस्टों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास का घेराव कर जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर पटना में राज्य भर के फार्मासिस्ट इक्कठे हुए हैं.
बता दें कि वेतन विसंगति को लेकर पिछले 50 दिनों से हड़ताल कर रहे फर्मासिस्टों का गुस्सा अब उबाल पर है. गुरुवार को राज्य भर से पटना पहुंचे फार्मासिस्टों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास के गेट पर धरना देते हुए उग्र प्रदर्शन किया. उन्होंने आरबीएसके के बैनर तले स्वास्थ्य मंत्री के आवास का घेराव किया.
प्रदर्शनकारी फार्मासिस्टों ने कहा कि हमारी बस एक सूत्री मांग हैं, वह है सम्मानजनक वेतन. उन्होंने बताया कि आयुष, फर्मासिस्ट और एएनएम एक साथ काम कर रहे हैं, लेकिन आयुष चिकित्सकों की सैलरी 20 हजार से बढ़ा कर 44 हजार कर दी गयी जबकि फर्मासिस्टों के लिए कुछ नहीं किया गया. कोरोना संकट के बीच अल्प वेतन पर काम कर रहे फर्मासिस्टों की हालत खराब हो गयी है.
अखिल भारतीय फर्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे फर्मासिस्टों ने कहा कि सरकार अगर तत्काल हमारी मांगो को नहीं मानती है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे. उन्होनें कहा कि पिछले 50 दिनों से यह लोग स्ट्राइक पर है लेकिन सरकार की ओर से अभी तक किसी भी तरह की सकारात्मक कदम नहीं उठाय़ा गया है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.