राजधानी पटना में एकबार फिर से बड़े पैमाने पर बंद हुए नोटों की खेप पकड़ी गयी है.मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है.मामला अगम कुआं थाना इलाके की है.सूत्रों के मुताबिक़, राजधानी में बंद हुए पांच सौ और एक हजार के नोटों के एक बड़ी खेप को बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से बदलने के लिए लाया गया था जिसकी भनक पटना पुलिस को लग गयी थी.तब से पटना पुलिस के एक स्पेशल टीम इस पर काम कर रही थी.पकडे गये पांचो लोगों के मोबाइल फोन्स को भी पुलिस ने सर्विलांस पर रखा था.गुरूवार को नोटों की खेप को बैंक में ले जाने की तैयारी चल रही थी तभी पुलिस ने छापेमारी कर नोटों को जब्त करने के साथ मौजूद सभी लोगो को गिरफ्तार कर लिया.बरामद पुराने नोट करीब 30 लाख रूपये हैं.
Comments are closed.