Abhi Bharat

एक दिन में तीन-तीन जिलों में पत्रकारों पर हुए हमले की एनयूजेआई ने की निंदा

अभिषेक श्रीवास्तव
अरवल के राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार पंकज मिश्र को गोली मार कर घायल करने, मुजफ्फरपुर में आज हिंदी दैनिक से जुड़े पत्रकार मनोज कुमार और सीवान के दरौली में दैनिक भास्कर के स्थानीय पत्रकार दीपक पाण्डेय पर जानलेवा हमला किये जाने की एनयूजेआई, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर व प्रदेश महासचिव ऋतेश अनुपम ने घोर निंदा करते हुए तीनों मामलों में आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाने की मांग की है.
गुरूवार को उप मुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी से मिल कर प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर ने अरवल के घायल पत्रकार पंकज मिश्र का पीएमसीएच में इलाज की बेहतर व्यवस्था कराने की मांग की. जिसके बाद उप मुख्यमंत्री ने तत्काल पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट को घायल पत्रकार को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं सुशिल मोदी ने अरवल के एसपी से घटना की जानकारी भी ली और अविलंब सख्त करवाई करने का निर्देश दिया. जबकि स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने भी पीएमसीएच प्रशासन को घायल पत्रकार को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया
एनयूजेआई, बिहार ने मुजफ्फरपुर के अहियापुर के थानेदार द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी करने और पीड़ित पत्रकार से बदसलूकी करने की निंदा करते हुए थानेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई  की मांग के साथ ही सीवान के दरौली में पत्रकार दीपक पाण्डेय पर जानलेवा हमला करने वाले मनरेगा पंचायत रोजगार सेवक सुधीर कुमार भारती की शीघ्र गिरफ़्तारी करने के साथ साथ पुरे मामले की जांच किये जाने की भी मांग की है.
You might also like

Comments are closed.