पटना : राजस्थान में पत्रकार के परिजन की मृत्यु पर अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने जताई आपत्ति, राजस्थान सरकार से की दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग
राजस्थान के सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी उपखण्ड़ में पिछले दिनों एक पत्रकार की भाभी के निधन के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा परिजनों को अंतिम संस्कार को अनुमति नहीं दिये जाने को लेकर नरशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस संबंध में राजस्थान के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पीसीआई, मानवाधिकार आयोग व स्थानीय सांसद को मेल द्वारा ज्ञापन दिया है.
बता दें कि नेशनल जर्नलिस्ट ऐसोसिएशन के राजस्थान प्रान्त के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा की भाभी (बड़े भाई की पत्नी) की गत 13 अप्रेल 2020 को झुंझुनूं जिले के मोरवा में मृत्यु हो गयी. विजयकुमार शर्मा के बड़े भाई स्व पुरूषोत्तम लाल शर्मा के पुत्र न होने पर उनके वारिस के रूप में विजय कुमार शर्मा ही है. लिहाजा, विजय कुमार शर्मा के द्वारा ही धार्मिक संस्कारों को सम्पन्न करवाया जाना था. सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए जब दिनांक 14 अप्रेल 2020 को अस्थि संचय (तीये ) हेतु जब विजय कुमार शर्मा के द्वारा स्थानीय प्रशासन से ऑन लाइन स्वीकृति हेतु आवदेन किया गया तो रामगढ़ शेखावाटी की एसडीएम सुश्री निधि सिंह के द्वारा आवेदन को बिना किसी कारण बताये हुए निरस्त कर दिया गया.
शेखावटी एसडीएम की इस कार्रवाई को लेकर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि कोरोना वायरस एक वैश्विक विपदा है. विपदा के इस घड़ी में हम सभी पत्रकार बंधू की जिम्मेदारी और अपने कार्य का दबाब स्वतः बढ़ गए हैं. वैश्विक विपदा के इस कठिन घड़ी में भी हमारे सभी पत्रकार बंधू पूरी तत्परता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं. यह घड़ी मुश्किल है, सभी अपने परिवार की चिंता किये बगैर वैश्विक संकट की घड़ी में अपने कर्तव्य पथ पर दृढ संकल्प के साथ कार्यरत हैं. लेकिन सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी की उपखण्ड़ अधिकारी द्वारा अमानवीय व्यवहार अत्यंत निंदनीय है, जिसपर कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं शेखावटी एसडीएम की इस अनुचित कार्रवाई पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक और दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार रमेश ठाकुर, डॉ शशिधर मेहता, डॉ जितेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन, राष्ट्रीय महासचिव (कार्यालय, कार्यक्रम) कुमुद रंजन सिंह, कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, प्रदेश संरक्षक विजय आनंद, प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कुमार झा,वरिष्ठ पत्रकार संजय विजित्वर, गंगा रजक, दीपक कुमार, नरेश आनंद, राजेश ठाकुर बक्सर से रामराज सिंह ब्रिज मनी पांडेय, मधेपुरा से जिला अध्यक्ष डॉक्टर सिकंदर सुमन, सीवान से अरविंद पाठक, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष जमुना राम कुंदन, हरियाणा प्रदेश संयोजक राधेश्याम शर्मा, महाराष्ट्र प्रदेश संयोजक दीपेंद्र कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश संयोजक डॉ टीसी वर्मा, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सतीश शांडिल्य फतेहपुर, जगदीश प्रसाद जोशी चूरू, सुरेंद्र कुमार शर्मा झुंझुनूं, शंकर सेन सीकर, शंकर लाल सैनी रतननगर चूरू, रवींद्र महमिया समरजगढ़ झुंझुनूं, राधाकृष्ण शास्त्री रामगढ़ शेखावाटी सीकर, रामगोपाल जोशी बिसाऊ झुंझुनूं, कपिल पारीक फतेहपुर शेखावाटी सीकर, मांगूसिंह चूरू एवं प्रदीप सैनी दांता सीकर एवं असम के प्रदेश संयोजक मैयत्री शाख्या आदि देश के सभी पत्रकारों ने इस मार्मिक घटना पर गहरी सवेंदना व्यक्त की है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.