Abhi Bharat

बेनामी संपत्ति मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लालू परिवार के दिल्ली और पटना स्थित कुल 12 प्लॉट्स पर दिया नोटिस

Source:- Internet

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार को तगड़ा झटका दिया है. मंगलवार को राजद सुप्रीमो के परिवार से जुड़े बेनामी संपत्ति मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिल्ली और पटना के कुल 12 प्लाटो को अटैच करते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है. अटैच किये गये संपत्ति की बाजार वैल्यू 175 करोड़ रूपये बतायी जा रही है.

बता दे कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ये कार्रवाई मीसा भारती के बार-बार पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बावजूद हाजिर नहीं होने पर की गयी है. मामले में अब मीसा भारती के साथ ही उनके पति शैलेश कुमार और तेजस्वी यादव सहित राबड़ी देवी, रागिनी व चंदा यादव का नाम भी शामिल हो गया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इन सभी को 175 करोड़ की अर्जित संपत्ति का ब्यौरा देने को कहा है क्यूंकि क्रय डीड पर इनकी कीमत मात्र 9.32 करोड़ ही बताई गयी है.

गौरतलब है कि मामले में आईटी डिपार्टमेंट ने पहले मीसा भारती और उनके पति को समन भेज कार्यालय में सदेह उपस्थित होकर जवाब देने को कहा था. लेकिन, दो-दो बार तारीखे पड़ने के बावजूद मीसा और उनके पति शैलेश आईटीओ नहीं पहुंचे, जिसके बाद सात जून को आईटी डिपार्टमेंट ने मीसा और उनके पति पर  दस-दस हजार रुपया जुर्माना लगा दिया था.

बेनामी एक्ट के तहत बेनामी लेन-देन लेनेदेन मामलो में नोटिस जारी होने के 90 दिनों के भीतर जवाब देना पड़ता है, जिसके बाद टैक्स और जुर्माने की राशि अदा करनी पड़ती है. हालाकि इनकम टैक्स के नोटिस के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए खुद और अपने परिवार को बेदाग बताते हुए किसी भी प्रकार की बेनामी संपत्ति अर्जित किये जाने से इनकार किया.

 

You might also like

Comments are closed.