Abhi Bharat

पटना : सीवान से चार और गया से एक कोरोना पॉजिटिव की हुई पहचान, कुल संक्रमितों की संख्या हुयी 21

पटना से बड़ी खबर आ रही है, जहां आरएमआरआई द्वारा मंगलवार की शाम को आये कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट में पांच कोरोना पॉजिटिव लोगों की पहचान हुई है. जिनमें एक गया का जबकि चार लोग सीवान जिले का रहने वाले बताए जा रहे हैं. इसी के साथ बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. वहीं सीवान जिले में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार द्वारा सीवान जिला प्रशासन को हाई अलर्ट किया गया है.

बता दें कि सीवान में जिन चार लोगों में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण पाए गए हैं, उनमें दो बड़हरिया थाना क्षेत्र के बहादुरपुर और भमोपाली, एक दरौली के रामपुर के सरेया और एक हसनपुरा के मंगरौली गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. यह सभी चारों हाल ही में विदेश से घर लौटे हैं. जिनमें बहादुरपुर का रहने वाला मस्कट से, भामोपाली का रहने वाला शारजहां से जबकि हसनपुरा के मंदरापाली वाला बहरीन से और दरौली के रामपुर के सरेया वाला आबू धाबी से वापस आया हुआ है.

गौरतलब है कि इन चारों के अलावा पिछले दिनों सीवान के नौतन थाना क्षेत्र के अंगौता गांव में भी कतर से आए एक कोरोना वायरस संक्रमित की पहचान हुई थी. जिसे पटना में कोरेंटाइन पर रखा गया है. वहीं अब इन चारों की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद प्रशासन द्वारा तलाश शुरू कर दी गई है ताकि इनको जल्द से जल्द को कोरेंटाइन पर रखा जाए और इनसे संपर्क में आए लोगों को आइसोलेशन में. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.