Abhi Bharat

अपने इस्तीफे की अटकलों के बीच तेजस्वी यादव ने कैबिनेट की बैठक में लिया हिस्सा, 40 मिनट तक बंद कमरे में मुख्यमंत्री से की बातचीत

अभिषेक श्रीवास्तव

सूबे में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर गरमाई राजनीति को लेकर लगाये जा रहे अटकलों के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट की इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. तेजस्वी के साथ ही तेज प्रताप और राजद कोटे से अन्य मंत्री भी कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच बंद कमरे में करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई. हालांकि मीडिया के प्रवेश पर रोक के कारण दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसका पता नहीं लग सका है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार के चैंबर में तेजस्वी के अलावा तेज प्रताप यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे. हालांकि, थोड़ी देर के बाद तेज प्रताप कमरे से बाहर निकल गए. इसके बाद राजद कोटे से मंत्री और विधायक वहां से सीधे राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गये. सचिवालय के बाहर तेज प्रताप के साथ राजद कोटे के कई मंत्री भी दिखे.

इससे पहले इस बैठक को महागठबंधन के भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर भी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. खासकर इस बैठक में तेजस्वी यादव के शामिल होने को लेकर सबकी नजरें टिकी हुई थी. गौरतलब है कि पिछले दिनों रेल घोटाला मामले में उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव का नाम आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार दिनों के भीतर अपना पक्ष रखते हुए सही तथ्यों को प्रस्तुत करने का अल्टीमेटम दिया था. जिसके बाद महागठबंधन के घटक दलों में सियासी खटास के साथ साथ कई प्रकार की अटकले लगाई जा रही थी. अनुमान यह लगाया जा रहा था कि राष्ट्रपति चुनाव की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री इस मसले पर कोई ठोस निर्णय लेगें.

You might also like

Comments are closed.