पटना : पेट्रोल पम्पकर्मी को गोली मारकर अपराधियों ने लुटे 6.86 लाख रुपये

पटना से बड़ी खबर है, जहां बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोलीबारी कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र की है, जहां हथियारों से लैस अपराधियों ने बैंक में रुपये जमा करने जा रहे एक पेट्रोल पम्पकर्मी को गोली मार उससे करीब सात लाख रुपये लूट लिए. वहीं गोली लगने स पेट्रोल पम्पकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.

बताया जाता है कि रामकृष्ण नगर इलाके में स्थित सोनाली पेट्रोल पंप का कर्मचारी बुधवार को यूनियन बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था. बैंक के समीप ही बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे गोली मारकर रुपयों से भरे बैग छीन फरार हो गए. वहीं गोली लगने से पेट्रोल पम्पकर्मी बैंक के गेट के पास भागते हुए गिरकर बेहोश हो गया.
फिलवक्त, घायल पेट्रोल पम्पकर्मी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लूटी गई बैग में छः लाख 86 हजार रुपये बताए जा रहे हैं जो पेट्रोल पंप का रुपया था. लूट की सूचना मिलने पर सिटी एसपी जितेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे. एसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, आसपास के सीसीटीवी फुटेज में लूटेरो की तस्वीर देखने की कोशिश की जा रही है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.