पटना : दानापुर में शिक्षिका के बंद फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोर की तस्वीर

पटना के दानापुर से बड़ी खबर है, जहां चोरों ने मंगलवार की देर रात रूपसपुर थाने के सिद्धार्थ नगर स्थित श्रीराम कॉम्प्लेक्स के फ्लैट संख्या 301 में रहने वाली शिक्षिका अनु वर्मा पति निशांत वर्मा के बंद फ्लैट का ताला तोड़कर करीब साढ़े तीन लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. सीसीटीवी कैमरे में एक चोर की तस्वीर कैद हो गयी है.

इस संबंध में अनु वर्मा ने स्थानीय थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. अनु वर्मा ने बताया कि मेरे पति व सास जरूरी काम से आसनसोल मंगलवार की अहले सुबह गये थे. इस दौरान मैं अपनी बेटी को लेकर मायका चली गयी थी. अनु वर्मा ने बताया कि बुधवार को पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि फ्लैट का ताला टूटा है. सूचना पाकर स्कूल से जब फ्लैट पहुंचे तो देखा कि फ्लैट के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा हुए है. चोर गोदरेज व आलमीरा का लॉक तोड़कर नकद व जेवरात चोरी कर ले गये हैं, जो करीब साढ़े तीन लाख से अधिक के थे.

उन्होंने बताया कि चोरों ने आराम से पूरे कमरे को खंगाल दिया है. वहीं रूपसपुर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.