पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अर्पित की श्रद्धांजलि
पटना में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर राज्य सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित समारोह में सर्वधर्म प्रार्थना भी आयोजित की गई. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जननायक कर्पूरी ठाकुर के बारे में बताते हुए कहा कि वे अत्यंत सरल और सरस हृदय के राजनेता माने जाते थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राजनीति को भी जन सेवा की भावना के साथ जिया. उनकी सेवा भावना के कारण ही उन्हें जन नायक कहा जाता था, वे सदा गरीबों के अधिकार के लिए लड़ते रहें.
मौके पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, उद्योग मंत्री श्याम रजक, कला, संस्कृति एवं युवा कार्य मंत्री प्रमोद कुमार, सांसद रामनाथ ठाकुर, विधान पार्षद रामचन्द्र भारती, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी और प्रधान सचिव कला, संस्कृति एवं युवा विभाग मनुभाई परमार सहित कई गणमान्य लोगों ने भी जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
Comments are closed.