पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलिवेटेड एम्स-दीघा पथ का किया उद्घाटन
पटना में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खगौल लॉक (लख) पर एलिवेटेड एम्स-दीघा पथ का उद्घाटन किया.
बता दें कि 12.27 किलोमीटर लंबी एम्स-दीघा पथ, 1289.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित है. एम्स-दीघा ऐलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण का उद्देश्य पटना स्थित एम्स हॉस्पिटल को बिहार राज्य के सुदूर क्षेत्रों एवं उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से द्रुत गति सम्पर्कता प्रदान करना है. यह परियोजना एनएच-98 के किमी 6+800 (एम्स गोलम्बर) से शुरू होकर जेपी सेतु के दक्षिणी छोर पहुंच पथ किमी 12+270 (दीघा) में समाप्त होती है. इसकी कुल लम्बाई 12270 किमी है. यह परियोजना बिहार में इस प्रकार की पहली ऐलिवेटेड परियोजना है. इस परियोजना में सोन नहर (खगौल-दीघा नहर) के ऊपर 8.45 किमी की 4 लेन एलिवेटेड रोड एवं इसके पहुंच पथ में 2 लेन एंव 4 लेन पहुंच पथ का निर्माण किया गया है. इस परियोजना का निर्माण बिहार सरकार के उपक्रम बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड द्वारा कराया गया है. इस परियोजना मे पटना-मुगलसराय रेलखंड (दानापुर रेलवे स्टेशन के निकट) के ऊपर एक आरओबी का निर्माण किया गया है जिसकी लम्बाई 106 मी है और यह आरओबी हिन्दुस्तान का सबसे लम्बा single span open weh Steel Grider ROB है.
गौरतलब है कि यह एलिवेटेड परियोजना पटना शहर को जाम से छुटकारा प्रदान करने में काफी मददगार साबित होगी. साथ ही जेपी सेतु से परिचालित होने वाले यातायात को उत्तर बिहार से नौबतपुर, औरंगाबाद इत्यादि जगहों पर जाने में काफी सहुलियत प्रदान करेगी.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय, सांसद रामकृपाल यादव, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक रीतलाल राय सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.