पटना में लेख्य-मंजूषा द्वारा ‘काव्योत्सव’ का हुआ आयोजन
पटना में शनिवार को स्थानीय इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के सभागार में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘लेख्य-मंजूषा’ द्वारा ‘काव्योत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर शायर समीर परिमल के ग़ज़ल संग्रह ‘दिल्ली चीख़ती है’ की अपार सफलता और शायर डॉ रामनाथ शोधार्थी के जन्मदिवस को केक काटकर उत्सव मनाया गया. वहीं संस्था की वरिष्ठ सदस्या कृष्णा सिंह ने दोनों शायरों को पुष्पगुच्छ और उपहार देकर सम्मानित किया.
Comments are closed.