Abhi Bharat

पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर हमला, जान बचाकर भागे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पटना || सोमवार की देर शाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गाड़ी पर भीड़ द्वारा हमला करते हुए देखा जा रहा है. गाड़ी के आगे एक बोलेरो भी भागती नजर आ रही है, वहीं कुछ पुलिसकर्मी और एक सफारी सूट पहने व्यक्ति भी भागता दिख रहा है. सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को सूबे के स्वास्थ्य और विधि मंत्री मंगल पांडेय के ऊपर हमला और उनके जान बचाकर भागे जाने का वीडियो बताया जा रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो को पटना के अटल पथ का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो के साथ पोस्ट में यह लिखा गया है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर पटना के अटल पथ पर लोगों ने हमला कर दिया, जिसके बाद मंत्री मंगल पांडेय अपनी जान बचाने के लिए अपनी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों और अपने सुरक्षा गार्ड को सड़क पर हीं छोड़ अपनी गाड़ी में बैठ बह निकले. वायरल पोस्ट में इस हमले का कारण पिछले दिनों राजधानी पटना में मिले दो बच्चों की लाश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

https://www.facebook.com/share/v/1CDdHgXjYq

वायरल वीडियो में भीड़ द्वारा गाड़ी पर ईंट पत्थर चलाते हुए उसके पीछे दौड़ते हुए देखा जा रहा है. साथ हीं गाड़ी के आगे एक बोलेरो भागते हुए दिख रही है वहीं गाड़ी के साथ साथ दो पुलिसकर्मी और एक सफारी सूट पहने व्यक्ति को भी भागते हुए देखा जा रहा है. हालांकि अभी भारत वायरल वीडियो और पोस्ट के सत्यता की कोई पुष्टि नहीं करता है. वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भी अपने फेसबुक पर लाइव आकर वीडियो का जिक्र करते हुए इस स्वास्थ्य मंत्री का वीडियो बताया और हमले की निंदा की और कहा कि अब मंगल पांडेय का काउंट डाउन चालू हो गया है. मनीष कश्यप ने मंगल पांडेय पर अपने गार्ड्स को छोड़कर भागने का भी आरोप लगाया है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply