पटना : बिहटा में बिहार बंद का मिलाजुला असर, जाप कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम
पटना के बिहटा में गुरुवार को वामदलों और विपक्षी पार्टियों के एनआरसी-सीएबी जैसे कानून के विरोध में बिहार बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. बिहटा में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही आरा पटना मुख्य मार्ग बिहटा औरंगाबाद मुख्य सड़क को जाम कर आगजनी करते नजर आए.
इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी ने कहा कि देश में अराजकता का माहौल है, अपराध चरम सीमा पर है, बहन बेटी सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन राज्य एवं देश में बलात्कार-गैंगरेप व हत्या जैसे जघन्य अपराधो में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. देश की अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है. प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है. नागरिकता संशोधन कानून और सिटीजन सीप अमेंडमेंट बिल देश तोड़ने वाला है. सरकार की नियत देश में हिंसा फैलाने की है और किसी एक धर्म समुदाय के लोगों को नीचा दिखाना, इस बिल से उनका मकसद हो गया है. जिसका विरोध आज जन अधिकार पार्टी पूरे बिहार भर में कर रही है.
मौके पर जाप के प्रदेश सचिव बेसलाल कुमार, युवा जाप के पटना पश्चिमी जिला अध्यक्ष अमित कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष बलराम, रंजीत कुमार, मिथिलेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. (रजनीश तिवारी).
Comments are closed.